चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि, आबकारी एवं कराधान, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्य प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर सहित 10 दिसंबर को रिर्पोट सहित पेश होने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जिन विभागों की कार्यप्रणाली के स्कोर में कमी दर्ज हुई है, उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 66 प्रतिशत से कम स्कोर वाले नोडल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सीएम के निर्देश
प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी राकेश गुप्ता ने कहा है कि अधिकारी सीएम विंडो पोर्टल एवं सोशल मीडिया ग्रीवेंसिस पर आई शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका तुरंत निपटारा सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन शिकायतों पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता प्रदेश भर के नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषकर भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो की लम्बित शिकायतों को प्राथमिकता दें ओर नोडल अधिकारी दिन में दो बार शिकायतों को अवश्य देखें.
10 दिसंबर को जमा करनी होगी रिपोर्ट
राकेश गुप्ता ने विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि, आबकारी एवं कराधान, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्य प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर सहित 10 दिसम्बर को रिर्पोट सहित पेश होने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में 15 दिसम्बर तक किए कार्य का स्कोर बारीकी से जांचा जाएगा. इसलिए अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य करें.