टोक्यो ओलंपिक में 5 अगस्त का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल
आज सुबह 07:30 बजे महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में 57 किग्रा रेपेचेज में अंशु मलिक बनाम वेलेरिया कोब्लोवा का मैच है. सुबह 08:00 बजे महिलाओं की कुश्ती फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ-16 में विनेश फोगट बनाम सोफिया मैटसन का मैच है. वहीं दोपहर 2:45 बजे कुश्ती पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्वर्ण पदक मैच में रवि कुमार दहिया बनाम ज़ौर उगुवे के बीच मुकाबला है. वहीं दोपहर 2:45 बजे- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कांस्य पदक मैच, दीपक पुनिया बनाम रेपेचेज के विजेता के साथ मुकाबला है.
हरियाणा में आज सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
हरियाणा में आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rates Decrease) में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आज आमजन को थोड़ी राहत मिली है. वहीं चंडीगढ़ में आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. जानिए आज क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट.
पांचना बांध का 300 एमसीएफटी पानी आज पहुंचेगा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
पानी की कमी से जूझ रहे विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पांचना बांध से छोड़ा गया 300 एमसीएफटी पानी आज मिल जाएगा. इससे घना की इस सीजन की पानी की जरूरत काफी हद तक पूरी हो जाएगी.
पीएम गरीब कल्याण योजना दिवस पर PM मोदी आज करेंगे लाभार्थियों से बात
यूपी और एमपी आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उनसे उनके अनुभव के बारे में बात करेंगे. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए.