Tokyo Olympics की ओपनिंग सेरेमनी आज, हरियाणा के 31 खिलाड़ी लेंगे भाग
टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2020 स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. आज टोक्यो स्थित खेल गांव में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.
आज से हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूल खुलेंगे
हरियाणा में शुक्रवार से छठवीं से आठवीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे. विद्यार्थियों को अपने परिजनों से लिखित में स्कूल आने की अनुमति लेनी पड़ेगी.
हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. ऐसे में आम लोगों को बढ़ती महंगाई में अपनी जेब तो जरूर ढिली करनी पड़ेगी, लेकिन रोजाना उपर की तरफ चढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें नीचे की तरफ लुढ़की हैं, जानिए आज क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट.
किसान संसद का आज दूसरा दिन
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का नया पड़ाव गुरुवार को शुरू हुआ. दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों ने किसान संसद की शुरुआत की है. शुक्रवार को किसान संसद का दूसरा दिन होगा. किसान संगठनों के मुताबिक, जबतक संसद का मॉनसून सत्र जारी रहेगा वह हर रोज यहां पर ऐसी ही किसान संसद लगाएंगे.
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज संभालेंगे पद
पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. शुक्रवार को सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे.