1.पीएम मोदी आज गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. गुजरात हाईकोर्ट ने 1 मई 2020 को अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिए हैं.
2.किसानों का चक्का जाम आज, बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसान नेताओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम न करने की बात कही गई है, फिर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. 26 जनवरी के दिन हुए उपद्रव से सबक लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास? 3.झज्जर और सोनीपत में इंटरनेट आज शाम 5 बजे तक बैन
हरियाणा सरकार ने 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2G/3G/4G/CDMA/GPRS), एसएमएस (SMS) सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवा आज शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
4.पश्चिम बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज से शुरू
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को समाप्त करने के लिए आज नाडिया जिले से अपना अभियान 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करेंगे. यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी, जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.
5.GATE 2021 की आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 परीक्षा का आयोजन आज दो शिफ्ट में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी. ये परीक्षा 14 फरवरी 2021 को खत्म होगी. 6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होने वाली गेट 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
6.Central Railway Recruitment 2021: 2500 से ऊपर अपरेंटिस पदों के लिए आज से करें आवेदन
सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिस पदों के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. वो कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वो आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं. यहां आपको आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.
7.IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन
चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली.