1.सोमवार को नूंह की कोटला झील का दौरा करेंगे राज्यपाल
कोटला झील का दौरा करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) आगामी 6 दिसंबर को आ रहे हैं. इसके लिए उपायुक्त शक्ति सिंह ने शनिवार को कोटला झील का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी उपायुक्त शक्ति सिंह ने कोटला झील का दौरा कर किसानों से बातचीत की थी.
2 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा, जानिए कार्यक्रम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) छह दिसंबर को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit ) में हिस्सा लेंगे तथा द्विपक्षीय एवं विशेष सामरिक संबंधों के सभी आयामों पर विस्तृत चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
3. संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा सप्ताह, हंगामा जारी रहने के आसार
संसद के शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह हंगामेदार रहा है. सोमवार से दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. ऐसे में राज्य सभा से निलंबित 12 सांसदों के मुद्दे व अन्य बिंदुओं पर हंगामे के आसार हैं. गत पांच दिनों में तीन अहम विधेयक पेश किए जा चुके हैं. इसके अलावा कई प्राइवेट मेंबर बिल भी लाए गए हैं. ऐसे में शीतकालीन सत्र के इस सप्ताह पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी.