1.किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक आज
किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है. आज किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच तीसरी बैठक होगी. इससे पहले 13 नवंबर को पहली और 1 दिसंबर को दूसरी बैठक हुई थी.
2.सीएम अमरिंदर सिंह अमित शाह से करेंगे मुलाकात
कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सीएम अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच होगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3.आज बदरपुर बॉर्डर सील करेंगे किसान
किसान आज आंदोलन के आठवें दिन बदरपुर बॉर्डर को सील करेंगे. किसान करीब 11 बजे बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
4.फतेहाबाद: किसानों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन आज
फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय के बाहर धरना देगा. इसके बाद तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
5.पंचकूला में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
पंचकूला में भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज किसान आंदोलन के समर्थन में युवा कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
6.आज हो सकता है 3 नगर निगन चुनाव की तारीखों का ऐलान
पंचकूला, अंबाला और सोनीपत नगर निगम चुनाव की तारीखों को ऐलान आज हो सकता है. राज्य के चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. डॉ. दलीप सिंह की पीसी हरियाणा निवास में दोपहर करीब 12.30 बजे होगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन निगमों और एक परिषद समेत कई चुनाव की तराखों का ऐलान होगा.