1. आज किसानों के आह्वान पर 'भारत बंद'
आज किसानों संगठनों के आह्वन पर पूरे देश में 'भारत बंद' कॉल किया गया है. 'भारत बंद' का हरियाणा में भी असर देखने को मिलेगा. किसानों ने प्रदेश के दुकान, बाजार और व्यापारिक संस्थाओं को कॉल का पालन करने के लिए अपील की है.
2. निकिता के दोषियों को सुनाई जाएगी सजा
बहुचर्चित निकिता हत्याकांड में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट दोषियों को सजा का ऐलान करेगी. इससे पहले 24 मार्च, 2021 को निकिता तोमर हत्याकांड के दो आरोपियों तौसीफ और रेहान को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी करार दिया था.
3. करनाल में किसान देंगे धरना