कृषि बिल के खिलाफ आज 'भारत बंद'
संसद में अभी हाल में पारित किए गए कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. इस विरोध प्रदर्शन में हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर किसान शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा देश के 31 किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है.
यमुनानगर में किसान करेंगे रेलवे ट्रैक जाम
यमुनानगर में कृषि विधेयकों के विरोध में किसान रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. किसान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए अंबाला में भाकियू करेगा चक्का जाम
अंबाला में भी भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर चक्का जाम रहेगा. किसान कृषि विधेयकों के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे.
आज राजस्थान के CM गहलोत कृषि बिल के विरोध में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सीएम गहलोत कृषि बिलों के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम गहलोत दोपहर 12 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है.
आज से जोधपुर में लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी.
IPL 2020: आज DC और CSK के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगी. दिल्ली अपना पहला मैच जीत चुकी है और चेन्नई को अब तक दो मुकाबलों में एक में हार और एक में जीत मिली है.
रकुल प्रीत सिंह से आज पूछताछ करेगी NCB
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुंबई पहुंच चुकी हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में उन्हें समन भेजा था जिसपर रकुल ने साइन किया है. अब रकुल प्रीत सिंह आज एनसीबी के सामने पेश होंगी. जबकि दीपिका पादुकोण से शनिवार को पूछताछ होगी.