1. हिसार में योगेंद्र यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
आज योगेंद्र यादव हिसार पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जून को सभी राज्यों के राज्यपाल को ज्ञापन देने की रणनीति बनाई है. जिसको लेकर योगेंद्र यादव किसानों के साथ चर्चा भी करेंगे.
2.कैथल में आज सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन
कैथल में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और जन स्वास्थ्य अभियान के कार्यकर्ता लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे, लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर कर्मचारी प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. WHO के मानकों के अनुसार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की मांग करेंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3.चंडीगढ़ में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल की प्रेसवार्ता आज
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट और स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
4.10वीं, 12वीं के छात्रों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में उनके सवालों का जवाब देंगे. कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
5.नारदा स्टिंग केस : ममता की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नारदा स्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा याचिका पर आज सुनवाई करेगा. ममता बनर्जी ने याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर 'झूठे आरोप' लगाने का आरोप लगाया है.
6.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन से कानपुर की यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वह अपने जन्मस्थान, कानपुर देहात के गांव परौख भी जाएंगे. पंद्रह साल के अंतराल के बाद कोई राष्ट्रपति ट्रेन में सफर करेगा. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की अपने जन्मस्थान की यह पहली यात्रा होगी.
7.राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच गहलोत सरकार अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर छूट के दायरे में और राहत देने की तैयारी कर रही है. इस गाइडलाइन में और सुधार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक 3 बजे बुलाई गई है.
8.कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई आज
अभिनेत्री कंगना रनौत के पासपोर्ट नवीनीकरण से जुड़ी याचिका पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कंगना ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए हंगरी और बुडापेस्ट जाना है, जिसके लिए उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण आवश्यक है.
9. अशरफ गनी और अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे बाइडेन
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला की व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होगी. ये मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका, अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी कर रहा है.
10. आज से खुलेगा सरिस्का टाइगर रिजर्व
सरिस्का टाइगर रिजर्व आज से पर्यटन के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद सरिस्का के सभी रूट और अलवर बफर जोन में पर्यटक सफारी का आनंद उठा सकेंगे. करीब 68 दिन बाद पर्यटक सरिस्का में सफारी का आनंद ले सकेंगे और बाघों का दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का पार्क में 17 अप्रैल से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.