1.राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा, जिसमें देश भर से बाल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.
2.महाराष्ट्र के अन्नदाताओं की रैली आज, शरद पवार भी होंगे शामिल
मुंबई के आजाद मैदान में आज किसान आंदोलन के समर्थन में विशेष रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये रैली 11 बजे शुरू होगी और शरद पवार के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी रैली को संबोधित करेंगे.
3.हरियाणा से दिल्ली कूच करेंगे सैकड़ों किसान
26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को इजाजत दे दी है. परेड में शामिल होने के लिए किसान लगातार दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. आज हरियाणा से सैकड़ों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
4.आज आएगा बहुचर्चित महम कांड पर फैसला
बहुचर्चित महम कांड पर आज फैसला आने वाला है. रोहतक की अदालत में एडिशनल सेशन जज रितु वाईके आज फैसला सुनाएंगे कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर आईपीसी की धारा 302(हत्या) के तहत मामला चलेगा या नहीं.