कृषि विधेयकों के खिलाफ आज फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी आज सुबह 10:30 बजे फरीदाबाद के बीके चौक पर संसद द्वारा पास कराए गए कृषि विधेयक को लेकर रोष प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता करेंगे.
कृषि मंत्री जेपी दलाल आज बरोदा का दौरा करेंगे
हरियाणा सरकार की कृषि मंत्री जेपी दलाल आज बरोदा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बरोदा के 6 गांवों में लोगों से संवाद करेंगे. खास बात ये है कि बरोदा में विधानसभा का उपचुनाव होना है. जिसको लेकर बीजेपी अपने स्तर पर सियासी जमीन तैयार कर रही है.
यमुनानगर: इनेलो नेता अभय चौटाला डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला आज दोपहर 2:30 बजे यमुनानगर की नई अनाज मंडी के गेट पर किसानों पर थोपे गए काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन देंगे. उसके बाद वहीं पर अभय चौटाला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया. 24 सितंबर को सुरेश अंगड़ी का दाह संस्कार होगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पीएम, राष्ट्रपति और देश के दूसरे बड़े नेताओं ने अंगड़ी के निधन पर शोक जताया.
रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई