1. शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. नारायणपुर में नक्सलियों ने कड़ेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. नक्सलियों की प्लांट किए गए IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं. जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी जाएगी.
2. निकिता हत्याकांड मामले में आज आएगा फैसला
हरियाणा के बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड का फैसला आज सुनाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है. आरोप है कि निकिता की हत्या तौसीफ नामक युवक ने की थी और इसमें उसकी मदद रेहान व अजरु ने की थी.
3. आज पूरी होगी पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली
रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बना रहे हैं. ये रंगोली आज बनकर तैयार हो जाएगी. इस रंगोली को आज से आम लोग भी देख पाएंगे. शिवा मानिकपुरी पीएम की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवा 50×60 फीट यानी 3 हजार स्क्वॉयर फीट की रंगोली बना रहे हैं. शहर के गुजराती स्कूल परिसर में शिवा 17 मार्च से रंगोली बनाने में जुटे है.