1. आढ़ती और राइस मिलर्स के साथ आज भी बैठक करेंगे सीएम-डिप्टी सीएम
आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम मोनहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज भी बैठक करेंगे. सोमवार को 2 चरणों में करीब 4 घंटे लंबी चली इस बैठक में कृषि संबंधि कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जो आज भी जारी रहेगी.
2. यमुनानगर में भारतीय किसान संघ उपायुक्त को सौंपेगा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी यमुनानगर में कृषि विधेयकों का विरोध करेंगे. इस दौरान संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3. BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप, आज राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा
संसद का मॉनसून सत्र जारी है. सरकार के जरिए संसद में कई बिल पास करवाए गए हैं. वहीं अब आने वाले दिनों में भी कई बिल राज्यसभा से पास करवाए जाने हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए मंगलवार को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
4. फिल्म सिटी निर्माण पर बैठक करेंगे UP के सीएम
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ी बैठक करेंगे. दोपहर 12 बजे फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर बैठक होगी, जिसमें फिल्म सिटी के निर्माण के प्रारूप पर चर्चा होगी. बैठक में फिल्म जगत के 25 लोग शामिल होंगे.
5. किसान और मछली पालकों को क्रेडिट कार्ड देगी MP सरकार
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य के 63 हजार किसानों-मछली पालने वालों को क्रेडिट कार्ड देंगे. फसल के कर्ज के लिए सहकारी समितियों को 800 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.
6. BMC की कार्रवाई के खिलाफ कंगना की याचिका पर आज होगी सुनवाई
एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़ने के मामले में मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कंगना रनौत ने बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट से आदेश मिलने पर ही बीएमसी ने ऑफिस को तोड़ने का काम रोका था.
7. IPL 2020: CSK और RR के बीच मुकाबला आज
आईपीएल 2020 में आज राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगे. टॉस शाम 7 बजे होगा, जिसके बाद मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस के साथ जीत दर्ज कर चुकी है.