पैराग्लाइडिंग का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
पंचकूला के मोरनी के टिक्कर ताल में पहली बार पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग की शुरुआत होनी है. इसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम मनोहर लाल आज मोरनी जाएंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास कैथल में बीजेपी नेताओं का विरोध करेंगे किसान
कैथल में ब्लड डोनेशन कैंप में ओपी धनखड़ और मंत्री संदीप सिंह जाएंगे. इस दौरान किसानों ने विरोध करने की चेतावनी दी है.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
देश के कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है, जबकि आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
तेलंगाना आज से पूरी तरह अनलॉक
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में आज से पूरी तरह से लॉकडाउन हटा लिया गया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए लिया है.
WTC FINAL मैच का आज तीसरा दिन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज तीसरा दिन है. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली 44 और रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन का खेल कम रोशनी की वजह से प्रभावित हुआ था, जबकि पहले दिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका था.
फादर्स डे आज
आज फादर्स डे है. पहली बार फादर्स डे 1908 में वेस्ट वर्जीनिया चर्च में मनाया गया था. यह दिन पिताओं को समर्पित है. फादर्स डे को उत्सव की तरह मनाने का श्रेय वाशिंगटन की निवासी सोनोरा स्मार्ट डोड को जाता है.
आज 20 जून को विश्व भर में मनाया जा रहा विश्व शरणार्थी दिवस
विश्व शरणार्थी दिवस के मौके पर शरणार्थी कलाकार ने ट्विटर इमोजी के जरिये बयां किया अपना 'दर्द'