1. हरियाणा में आज से खुलेंगे 9वीं से 12 वीं के स्कूल
प्रदेशभर में आज यानि सोमवार से स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई है. 9वीं से 12वीं के जो भी छात्र स्कूल में शिक्षकों से पढ़ाई संबंधी मार्गदर्शन लेने आना चाहते हैं वो छात्र अपने परिवार की अनुमति के बाद स्कूल आ सकते हैं. स्कूल में आने वाले सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है.
2. झज्जर: कांग्रेस के 4 विधायक सौंपेंगे DC को ज्ञापन
झज्जर जिले की चारों विधानसभा से कांग्रेस के विधायक डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे. ये ज्ञापन कृषि विधेयकों के विरोध में सौंपा जाएगा. बेरी से विधायक और पूर्व स्पीकर रघुबीर कादियान, झज्जर से विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, बादली से विधायक कुलदीप वत्स और बहादुरगढ से विधायक राजेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे.
3. आज कृषि विधेयकों के खिलाफ फरीदाबाद में किसानों का विरोध
आज फरीदाबाद में भी सैकड़ों किसान कृषि विधेयकों का विरोध करेंगे. किसान धरना प्रदर्शन करने के बाद जिला उपायुक्त को कृषि विधेयकों के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे.
4. 'सेवा ही संगठन' ई बुक का लोकार्पण करेंगे ओपी धनखड़
चंडीगढ़ में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ 'सेवा ही संगठन' ई बुक का लोकार्पण करेंगे. ई बुक के जरिए कोरोना काल में बीजेपी की ओर से किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद ओपी धनखड़ दोपहर 12 बजे कृषि विधेयक सहित कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता करेंगे.
5. पीएम मोदी बिहार में रखेंगे 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स की नींव