हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए - हरियाणा बड़ी खबर

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

haryana news today
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

By

Published : Feb 12, 2021, 7:00 AM IST

1.आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं सीएम जगन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी तेलंगाना कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को तेलंगाना कोर्ट ने समन जारी कर 12 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था. सीएम जगन को ये समन चुनाव के नियमों के उल्लंघन के चलते जारी किया गया है.

2.राहुल गांधी का राजस्थान दौरा आज

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दिवसीय राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और गंगानगर के पदमपुरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

3.लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है.

4.वाम दलों का 'बंगाल बंद'

पश्चिम बंगाल में वाम दलों से संबंधित 10 युवा और छात्र संगठनों ने आज 12 घंटे के 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है. वाम दलों के कार्यकर्ता इस दौरान राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.

5.KKFI सुपर खो खो लीग का आयोजन

KKFI सुपर खो खो लीग का आयोजन आज से नई दिल्ली में होगा. भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) ने 12 से 15 फरवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है. टूर्नामेंट का आयोजन नए नियमों के आधार पर होगा. ये वही नियम होंगे, जिनका उपयोग आने वाले समय में अल्टीमेट खो खो लीग में होना है.

6.प्राण की 101वीं जयंती

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्राण का आज जन्मदिन है. 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. अभिनेता प्राण निगेटिव रोल्स के लिए मशहूर थे. 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था. 2021 में फिल्म जगत उनकी 101वीं जयंती मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details