1. हरियाणा में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की होगी शुरूआत
आज से हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरूआत होगी. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
2. हरियाणा में पहली और दूसरी कक्षा के स्कूल खुलेंगे
तीसरी से पांचवी तक के स्कूल खुलने के बाद आज से हरियाणा में पहली और दूसरी कक्षा तक की स्कूल खुलेंगे. इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3. कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे बैठक
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थय विभाग कि अहम बैठक बुलाई है. कोरोना के नए स्ट्रेन और वैक्सीन को लेकर बैठक में होगी चर्चा.
4. करनाल में कांग्रेस पार्टी करेगी प्रदर्शन
देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ करनाल में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कृषि कानूनों का विरोध कांग्रेस करेगी.
5. देश के इन चार राज्यों में प्राइमरी स्कूल खुलेंगे
देश के चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हरियाणा में प्राइमरी स्कूल आज से खुल जाएंगे. इस दौरान कोविड नियमों का पालन करने की बात कही गई है.
6. देश में शुरू होगी कोरोना वैक्सीनेशन का चरण
आज से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होगा. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 से 60 साल के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
7. राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी का करेंगे दौरा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का तमिलनाडु दौरा का तीसरा और आखिरी दिन है. आज राहुल गांधी कन्याकुमारी में छात्रों से संवाद करेंगे.