सीएम मनोहर लाल कर सकते हैं करनाल दौरा
आज सीएम मनोहर लाल का करनाल दौरे हो सकता है. हालांकि किसान विरोध के चलते इस दौरे की औपचारिक सूचना नहीं है.
फरीदाबाद में आप सांसद की प्रेसवार्ता
आज फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता फरीदाबाद में दौरा करेंगे. इस दौरान सुशील गुप्ता एक प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगे. इस प्रेस वार्ता में खोरी गांव और महंगाई जैसे मुद्दे अहम होंगे.
प्रदेश के इन जिलों पर इंद्रदेव होंगे मेहरबान
प्रदेश के भिवानी, चरखी दादरी, जींद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, पानीपत और सोनीपत जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
आज हो सकता है उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान
आज उत्तराखंड के सियासी संकट को दूर करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनकी मौजूदगी में शनिवार को 4 बजे देहरादून में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए सीएम पर फैसला हो सकता है.
तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भी हलचल तेज. आज कांग्रेस पार्टी करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.