हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज संभालेंगे पदभार - हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय न्यूज

आज हरियाणा के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपना पदभार संभालेंगे. बताया जा रहा है कि आज शाज करीब 4 बजे ये कार्यक्रम होगा.

haryana-new-governor-bandaru-dattatreya
हरियाणा के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज संभालेंगे पदभार

By

Published : Jul 12, 2021, 9:29 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज पदभार संभालेंगे. बताया जा रहा है कि बंडारू दत्तात्रेय आज शाम चार बजे राज्यपाल कार्यालय में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

जानें कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय

बंडारू दत्तात्रेय का काफी लंबा राजनीतिक करियर हैं. बंडारू संघ में एक्टिव कार्यकर्ता से नेता बने हैं. काफी लंबे समय तक बंड़ारू दत्तात्रेय ने बीजेपी पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियों को संभाला. बंडारू दत्तात्रेय आंध्रप्रदेश में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी रहें हैं. साल 1991 में बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) दसवीं लोकसभा के लिए चुने गए थे.

साल 1998 में वह दूसरी बार चुनाव जीते और वाजपेयी सरकार में शहरी विकास मंत्री बनाए गए. इसके बाद 1999 में फिर से वह जीत हासिल कर संसद पहुंच और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री बनें. आखिरी बार साल 2014 में वह अपनी सिंकराबाद सीट से चुनाव जीते और केंद्रीय राज्यमंत्री श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए.

ये पढे़ं-दिल्ली में पानी की कमी के लिए आप सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार : हरियाणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details