चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का संक्रमण सभी जिलों में फैल चुका है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर हर रोज बढ़ रही है. इसके चलते प्रतिदिन आने वाले नये कोरोना केस भी बढ़ रहे हैं. हरियाणा में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 1348 नये केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 5468 पहुंच गये हैं. हलांकि शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.
हरियाणा के 10 जिले कोरोना के हॉट स्पॉट बन गये हैं. इन सभी जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के कुल मामले हैं और प्रतिदिन औसतन 50 नये मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम अभी भी इन सभी जिलों में टॉप पर बना हुआ है. गुरुग्राम में शुक्रवार को 598 नये पॉजिटिव केस मिले, जिनको मिलाकर गुरुग्राम में कुल केस 2730 हो गये हैं. गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर अभी भी फरीदाबाद बना हुआ है. फरीदाबाद में कोरोना के कुल 806 केस हैं. 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, करनाल, पंचकूला, अंबाला, रोहतक, जींद और झज्जर शामिल हैं.