हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 10 जिले बने कोरोना के हॉट स्पॉट, सभी में 100 से ज्यादा एक्टिव केस, पजिटिविटी दर बढ़ी - haryana corona case in 24 hours

हरियाणा में 10 जिले कोरोना के हॉट स्पॉट बन गये हैं. इन सभी जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 100 से ज्यादा पहुंच चुकी है. प्रदेश में शुक्रवार को 24 घंटे में 1348 नये केस मिले हैं.

haryana corona case in 24 hours
haryana corona news in hindi

By

Published : Apr 22, 2023, 3:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का संक्रमण सभी जिलों में फैल चुका है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर हर रोज बढ़ रही है. इसके चलते प्रतिदिन आने वाले नये कोरोना केस भी बढ़ रहे हैं. हरियाणा में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 1348 नये केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 5468 पहुंच गये हैं. हलांकि शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

हरियाणा के 10 जिले कोरोना के हॉट स्पॉट बन गये हैं. इन सभी जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के कुल मामले हैं और प्रतिदिन औसतन 50 नये मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम अभी भी इन सभी जिलों में टॉप पर बना हुआ है. गुरुग्राम में शुक्रवार को 598 नये पॉजिटिव केस मिले, जिनको मिलाकर गुरुग्राम में कुल केस 2730 हो गये हैं. गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर अभी भी फरीदाबाद बना हुआ है. फरीदाबाद में कोरोना के कुल 806 केस हैं. 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, करनाल, पंचकूला, अंबाला, रोहतक, जींद और झज्जर शामिल हैं.

हरियाणा में कोरोना का जिलावार आंकड़ा.

इन 10 के अलावा हरियाणा में 5 ऐसे जिले हैं जहां पर एक्टिव केसों की संख्या 50 से ज्यादा पहुंच गई है. इन जिलों में औसतन 30 नये मामले रोज आ रहे हैं. 50 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में पानीपत, सिरसा, कुरुक्षेत्र और कैथल जिले हैं. इस समय हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 13.8 हो गई है. शुक्रवार को टेस्ट के लिए कुल 10708 सैंपल लिए गये थे, जिनमें 1348 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. हरियाणा में अप्रैल महीने में ही कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिर जानलेवा हुआ कोरोना, अप्रैल महीने में हुई 8वीं मौत, 24 घंटे में मिले 1102 नये मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details