चंडीगढ़: हरियाणा में नशे को जड़ से खात्म करने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन हो गया है. गृहमंत्री अनिल विज ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि इसकी कमान वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर श्रीकांत जाधव को सौंपी गई है और श्रीकांत जाधव हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ होंगे.
अनिल विज ने बताया कि गृहमंत्री बनते वक्त ही उन्होंने नशाखोरी और नशा तस्करी को प्रदेश से खत्म करने की ठान ली थी और इसके खिलाफ ब्यूरो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अनिल विज ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए लगभग 325 पोस्टें सेंक्शन भी कर दी गई हैं.
विज ने इस मामले में आज श्रीकांत जाधव के साथ बैठक की और उन्हें इस ब्यूरो के लिए आधुनिक संसाधन मुहैया करवाने की बात कही. अनिल विज का दावा है कि अब हरियाणा से नशे को जड़ से साफ कर दिया जाएगा.