चंडीगढ़: लंबे इंतजार के बाद हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) दस्तक दे चुका है. मंगलवार को मानसून की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain In Haryana) हुई. जिससे एक तरफ लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों को भी इसका फायदा हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
हरियाणा के सभी जिलों में 17 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खिचड़ ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा और एनसीआर में मानसूनी बारिश हुई. अब धीमे-धीमे मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी. प्रदेश के पाश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.