चंडीगढ़: गुरुवार को केरल राज्य में मानसून (Monsoon in kerala) ने दस्तक दे दी है. सुबह से ही केरल में झमाझम बारिश हो गई है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक बुधवार को ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास मानसून पहुंच चुका है. ऐसे में अब हरियाणा के लोगों में उत्सुक्ता हो रही है कि उनके राज्य में मानसून कब आएगा.
हरियाणा की जनता इस समय 35 डिग्री से 40 डिग्री तापमान को झेल रही है. ऐसे में लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार रहे हैं, खासकर की किसान, क्योंकि हरियाणा में इसी समय धान की रोपाई भी की जाती है, लेकिन मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार उत्तर भारत में मानसून देरी से आएगा.
ये पढ़ें-अगले पांच सालों में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना
15 जून तक प्रदेश में पहुंचेगा मानसून
हिसार मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 15 जून के आसपास प्री-मानसून की हवाएं आना शुरू हो जाएंगी. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 3 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके पहले आईएमडी (India Meteorological Department) ने 31 मई को मॉनूसन के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की थी.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. ये पढ़ें-हरियाणा में इस बार देरी से आएगा मानसून, मौसम वैज्ञानिक से जानिए वजह
हवाएं तय करेंगी मानसून की तारीख
आमतौर पर हरियाणा में जुलाई के पहले हफ्ते में नमी वाली हवाएं पहुंचती है. अब केरल के तट पर पहुंचने के बाद हवाएं किस तरफ चलती हैं उसके बाद ही मानसून के आने का सही समय तय हो पाएगा, लेकिन अभी भी उम्मीद है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक मानसून हरियाणा में पहुंच जाएगा.
ये पढ़ें-हरियाणा में जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचेगा मानसून, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत
हरियाणा में इसलिए देर से आएगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ. खीचड़ ने बताया कि लगातार जो तूफान बन रहे हैं, जैसे तौकते था या फिर यास था, इनका भी मानसून की गति पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इन तूफान की वजह से हो सकता है कि मानसून थोड़ा बहुत आगे पीछे हो जाए, लेकिन जैसा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान दिया है उसी समय पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
इस बार नहीं होगी ज्यादा गर्मी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस बार सीजन में गर्मी इतनी ज्यादा नहीं पड़ी है. मई के महीने में लगातार तूफान आए हैं. उसकी वजह से तापमान गिरता चढ़ता रहा है और अब आने वाले महीने में भी एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. जिससे जून के पहले 3 दिन राहत मिलेगी और फिर कुछ दिन तक गर्मी पड़ने के बाद 15 से 16 जून तक प्री-मानसून की नमी वाली हवाएं आने के आसार हैं. जिससे फिर गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना है.