चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है. 24 जून को हरियाणा के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ गया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से होते हुए मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भाग में भी मानसून की बारिश शुरू हो गई है. वहीं 24 जून को हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मानसून ने दस्तक दे दी है.
ये भी पढ़ें-बारिश से खिले किसानों के चेहरे, जानिए कैसी होगी हरियाणा में बारिश
मॉनसून की उत्तरी सीमा सिद्धार्थनगर, पंतनगर, बिजनौर और हरियाणा का यमुनानगर है. 24 जून को यमुनानगर में मानसून 2023 की पहली बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने 24 जून से ही हरियाणा में तेज बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से 28 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होगी. आम तौर पर हरियाणा में 30 जून के आस-पास मानसून की पहुंचता है लेकिन इस बार एक हफ्ते पहले ही पहुंच गया है.