चंडीगढ़:मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. गर्मी की लहर से जूझ रहे उत्तर भारत की ओर अब मानसून बढ़ रहा है. फिलहाल 10 दिन की देरी से मानसून अभी तेलंगाना पहुंच गया है. तेलंगाना के बाद उत्तर भारत की तरफ सक्रिय होगा. जून महीने के आखिरी सप्ताह में उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ये दस्तक देगा.
ये भी पढ़ें-केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानिए हरियाणा में कब पहुंचेगा, मौमस विभाग ने बताई तारीख
हरियाणा के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने 24 से 26 जून तक हरियाणा समेत दिल्ली के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गुरुवार की सुबह भी दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) ने दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों और बाकी एनसीआर के हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगीं. हरियाणा में मौसम विभाग ने 22 जून से तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होनी शुरू हो गई हैं. 22 जून के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज आंधी के साथ बरसात होगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करके लोगों को सचेत रहने को कहा है.
हरियाणा में मानसून 30 जून के आस-पास आम तौर पर पहुंचता है. इस बार एक हफ्ते से ज्यादा देरी से आगे बढ़ रहा है. इस हिसाब से मानें तो जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा में मानसून की अच्छी बारिश शुरू हो जायेगी. यानि जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा में मानसून की बारिश शुरू हो जायेगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अभी प्री मानसून की बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने फिलहाल हरियाणा के सभी जिलों में प्री मानसून की बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए हरियाणा में कब से होगी मानसून की शुरुआत