चंडीगढ़: दक्षिण भारत के बाद आखिरकार उत्तर भारत में भी मानसून ने प्रवेश कर लिया है, जिसके चलते आने वाले 5 दिनों के दौरान पूर्व मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के लगातार आगे बढ़ने का और अरब सागर से होते हुए शुरू हुआ है.
अगले 2 दिन हरियाणा में तेज बारिश और तूफान: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों की भविष्यवाणी की है. ऐसे में 25 जून और 26 जून को तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से लेकर 28 जून तक तूफान चलने तेज हवाएं और गरज दिखाई देगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक मानसून उत्तर पूर्वी इलाकों से होते हुए उत्तर भारत की तरफ लगातार बढ़ रहा था, लेकिन मानसून तेजी से उत्तर भारत के इलाकों को बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मानसून की गतिविधि आने वाले 2 दिनों में देखी जाएगी. उत्तरी हरियाणा में आज भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम व पश्चिम पूर्व हरियाणा में बदल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.