चंडीगढ़:हरियाणा में जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में जो चार्जशीट पेश पेश किए गए हैं, उनमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में संदीप सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अब इस मामले में संदीप सिंह को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. कोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्री संदीप सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
संदीप सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में कई अहम खुलासे: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जूनियर कोच की तरफ से दर्ज यौन शोषण मामले में दाखिल चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं. चार्जशीट में पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा- 164 के तहत जो न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपने बयान दिए, उसमें वह कायम रही. पीड़ित ने बयान में बताया कि संदीप सिंह ने छेड़छाड़ का प्रयास किया तो इस दौरान उसने भगाने का प्रयास किया, इस दौरान उसका सिर टेबल से टकराया जिससे उसे चोटें भी आईं थीं.
ये भी पढ़ें:Junior Women Coach Sexual Harassment Case: जूनियर महिला कोच छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह को सताने लगा गिरफ्तारी का डर
वॉइस रिकॉर्ड और कॉल रिकॉर्डिंग भी आए सामने:संदीप सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट कहा गया है कि, संदीप सिंह यह भी स्पष्ट नहीं कर पाए कि उन्होंने ऑफिस टाइम से अलग शाम देर शाम के समय जूनियर कोच को मिलने का समय क्यों दिया था. चार्जशीट में कहा गया है कि, कई लोगों ने यह पुष्टि की है कि जूनियर कोच ने उसके साथ संदीप सिंह के द्वारा किए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में उन्हें जानकारी दी थी. सीएफएसएल, कुछ वॉइस रिकॉर्ड और कॉल रिकॉर्डिंग से भी सामने आए हैं. जूनियर कोच ने कई लोगों को उसके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की जानकारी दी थी. जूनियर कोच के अनुसार उसकी नियुक्ति में देरी और उसका ट्रांसफर उसके होम डिस्ट्रिक्ट करने के लिए मंत्री की तरफ से अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें:Sexual Harassment Case: मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच का आरोप, बाथरूम में की जबरदस्ती, KISS करने की कोशिश की, सैलजा बोली- पीड़िता अकेली नहीं