चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 19 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extension) बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के पिछले आदेश में दी गई छूट (Haryana Lockdown New Guidelines) आगे भी जारी रहेंगी. इसके अलावा इस बार और भी कई चीजों में रियायतें दी गई हैं.
बता दें कि लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही सभी दुकानें पहले की ही तरफ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा मॉल भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा 50 फीसदी लोगों के साथ रेस्टोरेंट और बार खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही रहेगा. इस दौरान लॉकडाउन और कोरोना से बचाव की सारी गाइंडलाइंस माननी होंगी.
हरियाणा सरकार ने शादियों में बारात निकालने पर लगी पाबंदी भी हटा दी है. अब बारात लाने और ले जाने की भी अनुमति प्रदान कर दी है. साथ ही किसी भी विवाह समारोह और अंतिम संस्कार क्रिया में अब 100 तक लोग हाजिर हो सकेंगे. पहले ये अनुमति सिर्फ 50 लोगों तक थी. खुले में कार्यक्रम में अब 100 के बजाय 200 लोग इकट्ठा हो सकेंगे.