चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन (haryana lockdown extended) को 9 अगस्त तक एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. शनिवार को जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मुताबिक हरियाणा में लॉकडाउन 9 अगस्त सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि सरकार की ओर से लोगों को कुछ और छूट लॉकडाउन में दी गई हैं.
राज्य में सप्ताह के सभी दिनों रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नए आदेशों में कहा गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र 15 अगस्त तक बंद रहेंगे. सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति है. वहीं मॉल को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति है. मॉल सहित रेस्तरां और बार सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे. रात 11 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति है. बाकी छूट पहले की तरह ही जारी रहेंगी.