चंडीगढ़:हरियाणा में लॉकडाउन (haryana lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन 7 जून तक रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी कि अब प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा. हालांकि दुकानदार अपनी दुकानों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत की खोलेंगे.
ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान (educational institutes) 15 जून तक बंद रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा.