चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन (haryana lockdown extended) को 2 अगस्त तक एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. शनिवार को जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मुताबिक हरियाणा में लॉकडाउन 2 अगस्त सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि सरकार की ओर से लोगों को कुछ और छूट लॉकडाउन में दी गई हैं.
रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा रेस्तरां, बार और क्लब खोलने की अवधि को एक और घंटे के लिए बढ़ाया गया है. अब प्रदेश में रेस्तरां, बार और क्लब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. हालांकि इस दौरान कोविड नियमों की सख्ती से पालना की जाएगी. आदेश के मुताबिक होटल, रेस्तरां और फास्ट फूड ज्वांइट्स से होम डिलिवरी भी 11 बजे रात तक की जा सकेगी. जिम को सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के रोजगार कार्यालयों का हाल, 23 लाख की आबादी वाले जिले में मात्र 16 लोगों मिल रहा भत्ता