हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लॉकडाउन में ढील, ऑड-ईवन खत्म, दुकानों के खुलने का होगा ये नया समय - हरियाणा लॉकडाउन की ताजा खबर

हरियाणा में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार की ओर से कई तरह की छूट आम जनता को दी गई है.

haryana lockdown extend
हरियाणा में लॉकडाउन में ढील

By

Published : Jun 13, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 10:19 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर लॉकडाउन (haryana lockdown extended) बढ़ाया गया है. 21 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में हरियाणा सरकार की ओर से लोगों को कई तरह की छूट दी गई है. सरकार ने ऑड-ईवन को खत्म करते हुए सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.

इसके अलावा सभी मॉल्स को सुबह 10 से शाम 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. रेस्टोरेंट और बार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए खुलने की अनुमति दी गई है.

क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?

ये भी पढ़िए:Haryana Corona Update: हरियाणा के इन 7 जिलों में मिले 10 से कम नए मरीज, 8 जिलों में कोई मौत नहीं

वहीं होटल रेस्टोरेंट्स और फास्ट फूड की अब होम डिलीवरी रात 10 बजे के बाद भी जारी रह सकेगी. इसके अलावा अब हरियाणा में जिम खोलने की भी अनुमति दे दी गई है. सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत को कैपेसिटी के साथ जिम खुल सकेंगे.

Last Updated : Jun 13, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details