चंडीगढ़: हरियाणा वासियों के लिए कोरोना (Haryana Corona Update) से जुड़ी राहत की खबर है. सोमवार को प्रदेशभर से 31 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि रविवार को प्रदेशभर से मात्र 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या भी घटकर 711 रह गई है.
सोमवार को हरियाणा में केवल 9 जिलों से ही नए केस मिले हैं. इनमें गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 9 मरीज, कुरुक्षेत्र से 7 मरीज, पलवल से 4, सोनीपत से 3, रोहतक, पंचकूला, करनाल से 2-2 मरीज, और रेवाड़ी, फरीदाबाद से 1-1 मरीज सामने आए हैं. इन जिलों के अलावा प्रदेश के बाकी 13 जिलों से सोमवार को नया मरीज नहीं मिला.
ये भी पढ़िए:क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब