हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, ई-विधानसभा को लेकर होगी मॉकड्रिल - हरियाणा विधानसभा डिजिटल

आज से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Legislative Assembly monsoon session) शुरू होने जा रहा है. दोपहर दो बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. उससे पहले सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ई-विधानसभा को लेकर मॉक ड्रिल होगी.

Etv BharHaryana Legislative Assemblyat
Etv BharatHaryana Legislative Assembly

By

Published : Aug 8, 2022, 8:20 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) आज से शुरू होगा. 2 बजे से सत्र की शुरूआत होगी. 10 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. अंतिम 2 दिन सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सदन की कार्यवाही चलेगी. आज 11:30 बजे से ई- विधानसभा को लेकर मॉक ड्रिल होगी. ये मॉक ड्रिल 1 बजे तक होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे से विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होगी.

इस बार हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही बदली-बदली नजर आएगी, क्योंकि विधानसभा के अंदर इस बार बहुत सारे बदलाव हुए हैं. हरियाणा की विधानसभा अब ई-विधानसभा हो चुकी है. यानी मानसून सत्र से विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह डिजिटल (Haryana Vidhan Sabha went digital) हो गई है. हालंकि इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में एप्पल टैब के साथ-साथ पेपर भी मौजूद रहेगा क्योंकि कई विधायक अभी डिजिटल व्यवस्था से परिचित नहीं हैं.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan chand gupta) ने कहा कि ये सत्र (Haryana Legislative Assembly monsoon session) ऐतिहासिक होगा. ये सत्र ई-विधान से चलेगा. उन्होंने कहा कि 17 महीने पहले हमने यह प्रयास शुरू किया था जो आज साकार हो रहा है. पहले यह 12 करोड़ का प्रोजेक्ट था. लेकिन आज हमने इस प्रोजेक्ट को 8.5 करोड़ में पूरा किया है. 15 विधानसभाओं ने एमओयू साइन किया था, जिसमें से मात्र 3 विधानसभाओं ने कार्य शुरू किया है. जिसमे हरियाणा भी एक है.

ये भी पढ़ें- E Vidhansabha Haryana: 8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, पहली बार दिखेगी ई-विधानसभा की झलक

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस बार एक नया फैसला (new rules of haryana assembly) लिया गया है. इस बार विधानसभा सत्र राष्ट्रगान से शुरू होगा. सत्र का समापन वंदेमातरम से होगा. उन्होंने (haryana assembly speaker gyanchand gupta) कहा कि इस बार सत्र सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि अभी तक सेशन को लेकर स्टारड 250 सवाल हैं, जबकि 185 अनस्टारड सवाल आए हैं. वहीं 24 कॉल अटेंशन मॉशन आए हैं. 7 प्राइवेट मेम्बर बिल दिए गए हैं. 2 नए बिल भी लाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details