हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज है गणेश चतुर्थी, हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई - भूपेंद्र हुड्डा ट्वीट गणेश चतुर्थी

आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहा है. इस मौके पर हरियाणा के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है.

haryana leaders tweet on ganesha chaturthi 2020
आज है गणेश चतुर्थी, हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

By

Published : Aug 22, 2020, 9:23 AM IST

चंडीगढ़: आज यानी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इस दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत 22 अगस्त यानी आज से हो गई हो गई है जो कि 1 सितंबर तक मनाया जाएगा.

गणेश चतुर्थी के मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी गणेश उत्सव की बधाई दी है.

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर ट्वीट किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी गणेश चतुर्थी पर ट्वीट किया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़िए:गणेश चतुर्थी पर कोरोना का असर, अंबाला की मार्केट से ग्राहक नदारद

क्यों मनाते हैं गणेश चतुर्थी?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक दिन मां पार्वती चंदन का उपटन लगा रही थीं. तभी उन्होंने उबटन से श्रीगणेश को मूर्तरूप दिया और उसमें जान डाल दी. इसके बाद शिवशंकर भोलेनाथ घर पहुंचे तो बालरूप में गणेश ने उन्हें घर में जाने से रोक दिया. इससे भगवान शिव क्रोधित हो गए और गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया. जिसके बाद मां पार्वती बेहद दुखी हुईं और शिव से नाराज हो गईं. तभी पार्वती को गणेश को जीवित करने का वचन देकर शिव भगवान ने अपने गणों से किसी बच्चे का मस्तिक लाने को कहा, लेकिन काफी समय गुजर जाने पर बालक का सिर नहीं मिला तो वो हाथी के छोटे बच्चे का सिर लेकर आए और गणेश भगवान को लगा दिया. ऐसे में जब यह पूरी घटना हुई तब चतुर्थी तिथि थी, तभी से इसे गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details