चंडीगढ़: देशभर में आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने अपने छोटे से जीवन में जो किया उसका डंका ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में बजता है. वो भारत के ऐसे आध्यात्मिक गुरु हुए जिनके विचारों, भाषणों और तर्कों का पूरी दुनिया ने लोहा माना.
स्वामी विवेकानंद का जीवन सिर्फ 39 वर्षों का रहा. 4 जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया. स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर हरियाणा के नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि 'देश के महान दार्शनिक, विश्व में भारत के अध्यात्म का प्रसार करने वाले और धर्म व संस्कृति के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने वाले, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजली दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'सम्पूर्ण विश्व में भारतीय जीवन दर्शन की अमिट छाप छोड़ने वाले स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। सदा शिक्षा पर जोर देने वाला उनका जीवन, संदेश वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिये भी प्रेरणास्रोत है।'