चंडीगढ़:ऋषि कपूर के निधन की खबर सबसे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी. सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।'
कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. अस्पताल ने उनके लिए आखिरी दम तक कोशिश की. पिछले साल वो जब विदेश से इलाज करवाकर वापस आए थे, तो काफी खुश थे और हर किसी से मिलना चाहते थे. लेकिन ये बीमारी दूर नहीं जा सकी.
उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड के अलावा प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की. इसके हरियाणा के नेताओं ने भी उनके निधन की खबर के बाद शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मशहूर अभिनेता के भारतीय सिनेमा जगत में दिए योगदान को याद करते हुए ऋषि कपूर, उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया. अपने संदेश में पीएम ने दिखा, 'ऋषिजी के साथ पीएम मोदी का रेयर फोटो. वी लव यू ऋषिजी
हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक प्रकट करते हुए लिखा 'मेरा नाम जोकर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले व समकालीन सिनेमा के अद्भुत एवं बेहद करिश्माई अभिनेता #RishiKapoor के निधन की खबर दुःखद है। उन्होंने अपने पूरे कैरियर में कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया।दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि। शोकग्रस्त परिवार व प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'