हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऋषि कपूर के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने प्रकट किया शोक, पढ़ें- किसने क्या कहा - haryana leader tweets on rishi kapoor

जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. वो 67 वर्ष के थे. कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर के निधन के बाद उन्हें देश और विदेश से लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है. हरियाणा के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया.

ishi kapoor
ऋषि कपूर का निधन

By

Published : Apr 30, 2020, 2:29 PM IST

चंडीगढ़:ऋषि कपूर के निधन की खबर सबसे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी. सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।'

कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. अस्पताल ने उनके लिए आखिरी दम तक कोशिश की. पिछले साल वो जब विदेश से इलाज करवाकर वापस आए थे, तो काफी खुश थे और हर किसी से मिलना चाहते थे. लेकिन ये बीमारी दूर नहीं जा सकी.

उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड के अलावा प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की. इसके हरियाणा के नेताओं ने भी उनके निधन की खबर के बाद शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मशहूर अभिनेता के भारतीय सिनेमा जगत में दिए योगदान को याद करते हुए ऋषि कपूर, उनकी पत्‍नी नीतू कपूर के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया. अपने संदेश में पीएम ने दिखा, 'ऋषिजी के साथ पीएम मोदी का रेयर फोटो. वी लव यू ऋषिजी

हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक प्रकट करते हुए लिखा 'मेरा नाम जोकर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले व समकालीन सिनेमा के अद्भुत एवं बेहद करिश्माई अभिनेता #RishiKapoor के निधन की खबर दुःखद है। उन्होंने अपने पूरे कैरियर में कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया।दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि। शोकग्रस्त परिवार व प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शोक जाहिर करते हुए लिखा 'ऋषि कपूर के निधन का समाचार बेहद दुःखद है। फिल्मी जगत की एक और बहुमुखी प्रतिभा वाली शख्सियत को हमने कैंसर के हाथों खो दिया। उनकी अनेकों फिल्मों से हमारे बचपन की यादें जुड़ी हुई थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों और प्रशंसकों को मेरी भावपूर्ण संवेदना.'

हरियाणा की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी चिंटू जी के निधन पर दुख जाहिर करते ट्वीट किया उन्होंने लिखा' अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ऋषि कपूर जी हमारे देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करती हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

परिवार ने जारी किया संदेश

ऋषि कपूर के निधन पर कपूर फैमिली की ओर से एक संदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया, 'हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे निधन हो गया. अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने (ऋषि कपूर) अंतिम वक्त तक मनोरंजन किया. वह जिंदादिल बने रहे.'

लॉकडाउन पालन करने की अपील

कपूर फैमिली ने अपने संदेश में कहा, 'व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है. सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे कानून का सम्मान करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details