हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज है 'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद का जन्मदिन, हरियाणा के नेताओं और खिलाड़ियों ने किया याद - ओपी धनखड़ ट्वीट मेजर ध्यानचंद जन्मदिन

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस साल एक खास तरह से नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है.

haryana leaders and players tweet on major dhyan chand birthday
आज है 'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद का जन्मदिन

By

Published : Aug 29, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:08 AM IST

चंडीगढ़:आज ही के दिन 1906 को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हर साल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के अलावा अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं. इस बार कोरोना महामारी के कारण शनिवार को 'वर्चुअल समारोह' में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाएंगे.

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर हरियाणा के नेताओं और खिलाड़ियों ने भी उन्हें याद किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री और भारत के पूर्व हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह ने ट्वीट कर ध्यानचंद को नमन किया.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी ट्वीट कर 'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद को याद किया.

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश महासचिव सुरजे भट्ट ने भी ट्वीट कर मेजर ध्याचंद को नमन किया.

इसके अलावा भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट किया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

जानिए मेजर ध्यानचंद के बारे में:

बता दें कि 'द विर्जड' के नाम से विख्यात ध्यानचंद का असल नाम ध्यान सिंह था. उनको हॉकी को लेकर इतने प्रतिबद्द थे कि वो रात में चांद की रौशनी में भी हॉकी का अभ्यास किया करते थे, इसलिए उनके कोच ने उनका नाम ध्यान चंद रखा था. ध्यानचंद ने एम्स्टर्डम (1928), लॉस एंजलिस (1932) और बर्लिन(1936) में भारत के लिए 3 ओलंपिक मेडल जीते और अपने पूरे करियर में उन्होंने 400 गोल दागे जो अभी तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा दागे गए गोलों में सर्वश्रेष्ठ है.

ध्यानचंद हॉकी से बरसते थे गोल ही गोल

भारत की तरफ से फॉरवर्ड पोजीशन में खेलने वाले ध्यानचंद के बारे में ये बात मशहूर है कि एक बार नीदरलैंड्स में उनकी हॉकी स्टिक पर रिसर्च की गई जिससे ये पता लगाया जा सके कि कहीं वो गेंद को अपनी स्टिक से चिपका कर रखने के लिए मैगनेट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं ?

बता दें कि इस साल भारतीय खेल मंत्रालय ने खेल अवॉर्ड के लिए चयनित खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है. जस्टिस (रिटायर्ड) मुकुंदन शर्मा के अंतर्गत एक पैनेल ने 27 खिलाड़ियों के अर्जुन अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की है. वहीं 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड कि घोषणा की है. सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा की रानी रामपाल, विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ी हैं. कोविड के चलते इस साल ये सेरेमनी भी वर्चुअली मनाई जाएगी. 29 अगस्त को सभी खिलाड़ी वर्चुअली इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details