हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने सात साल में प्रदेश का सत्यानाश किया है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस न्यूज

मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder singh Hooda ) ने हरियाणा सरकार पर जमकर वार किए. हुड्डा ने कहा कि मनोहर सरकार ने अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. 7 साल में कोई नई रेल लाइन या नई सड़क नही बनाई.

haryana-leader-opposition-bhupinder-singh-hooda
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Oct 26, 2021, 6:56 PM IST

चंडीगढ़:नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की बात की. वहीं प्रदेश सरकार के 7 साल पूरे होने पर हो रहे कार्यक्रमों पर भी निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि करनाल में हमने कार्यक्रम किया जहां लोगों ने हमें अपनी तमाम समस्याएं बताई और उनको हो रही समस्याओं के बारे में उन्होंने हमें खुलकर बताया.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में जनता महंगाई की समस्या और बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि धान की खरीद में दिक्कत है फसलों का उचित मूल्य ना मिल पाना भी लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम की चीज नहीं है हर वर्ग इस समय सरकार से परेशान है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अगला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम 14 नवम्बर को जींद में किया जाएगा.

मौजूदा सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही 7 साल की उपलब्धियों के कार्यक्रमों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सरकार की 7 सालों में कोई उपलब्धि नहीं है.कानून व्यवस्था की हालत खराब है अपराध बढ़ा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश 13वें स्थान पर आ गया है. इस सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. लेकिन आज बिजली बाहर से खरीदने की जरूरत पड़ रही है. एक भी नया प्लांट नहीं लगाया. हमारे समय में बिजली सरप्लस थी. इस सरकार ने 5100 रुपये बुढापा पेंशन की बात थी, एमसपी पर 100 रुपये बोनस देने की बात की थी. दो एम्स बनाने की बात थी कोई नया संस्थान नहीं आया.

ये पढ़ें-कांग्रेस में जंग खुलेआम, भूपेंद्र हुड्डा ने कुमारी सैलजा को किया सीधा चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. 7 साल में कोई नई रेल लाइन या नई सड़क नही बनाई. हुड्डा ने कहा सीएम मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा हमें राष्ट्रीय राजमार्ग की जरूरत नहीं है. पेपर लीक मामले में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी. सरकार जवाब दे किसे बचाना चाहते हैं. भाजपा जजपा सरकार 7 साल में प्रदेश को बहुत पीछे लेकर गए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में हरियाणा 14वें स्थान पर खिसक गया है.

ये पढ़ें-फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम पर सैलजा गुट को ऐतराज़

हुड्डा कहा कि 7 साल में इस सरकार ने सत्यनाश ही किया है. खेलों में राज्य सबसे ऊपर था मगर आज कहां आ गया है. महिलाओं के अपहरण में दूसरे स्थान पर है. 2020 में 1373 मामले रेप के दर्ज किए गए. महंगाई पर हुड्डा ने कहा कि कोरोना की पाबंदियां है वरना उनकी पार्टी इस मामले की लेकर बड़ा आंदोलन करती. उन्होंने कहा कि अंतराष्टीय बाजार में जब डीजल महंगा था तो यहां तब हम सस्ता देते रहे. जब सस्ता है तो देकर महंगा दे रही है. सरकार ने वैट से साढ़े 9 लाख करोड़ कमाया है, लेकिन जनता को कुछ नही दिया है.

ये पढ़ें-ओपी चौटाला की कथित दलित विरोधी टिप्पणी पर कुमारी शैलजा ने किया कटाक्ष, दी ये नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details