हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने बस लूटने का काम किया, बरोदा उपचुनाव में जनता कांग्रेस के साथ: हुड्डा - दीपेंद्र हुड्डा उपचुनाव

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि इस उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और सरकार में है. इनेलो तो बासी कढ़ी की तरह है.

haryana leader opposition bhupinder hooda said Government just looted and Janata will with Congress in Baroda by-election
बरोदा उपचुनाव पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Sep 29, 2020, 4:40 PM IST

दिल्ली: सोनीपत जिले के बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 3 नवंबर को बरोदा की जनता अपना नया प्रतिनिधी चुनेगी. तारीखों की घोषणा होने के बाद हरियाणा की सियासत में बरोदा को लेकर सक्रियता तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष ने बरोदा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी कर दी है.

पूर्व सीएम का कहना है कि बरोदा की जनता कांग्रेस के उम्मीदवार को ही जिताएगी. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी तैयारी पूरी है. वो किसान, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास नहीं होना जैसे मुद्दे सरकार के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने विकास न करके लोगों को लूटने का काम किया है.

बरोदा उपचुनाव पर क्या बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, देखिए वीडियो

इनेलो तो बासी कढ़ी है- भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व सीएम ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार की उल्टी गिनती भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और सरकार में है. इनेलो तो बासी कढ़ी की तरह है.

बरोदा उपचुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेगा- दीपेंद्र

वहीं पूर्व सीएम के बेटे और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब बरोदा उपचुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेगा. बरोदा की जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार को सबक सिखाएगी.

विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन बाद खाली हुई सीट

12 अप्रैल 2020 को बरौदा से विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन हो गया था, जिस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. हुड्डा छह बार के विधायक थे. वे 74 वर्ष के थे। 2019 के चुनाव में पहलवान योगेश्वर दत्त को हराकर छठी बार विधानसभा पहुंचे थे.

जानें उपचुनाव का पूरा शेड्यूल?

  • 9 अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी.
  • 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.
  • 17 अक्टूबर को नामांकन की छंटनी होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे.
  • 12 नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न करनी होगी.
  • 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना होगी.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति तेज, देखिए क्या बन रहे हैं समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details