चंडीगढ़: हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच के खिलाफ अब उसके मकान मालिक सामने आए हैं. जूनियर महिला कोच के मकान मालिक अरुण जोगी उनकी पत्नी और बेटे पृत्वी जोगी ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर जूनियर महिला कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मकान मालिक के बेटे को जान से मारने की धमकी: दरअसल, अरुण जोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे को 2 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने कहा कि बेटे को सेक्टर-5 पंचकूला पार्किंग में शाम को धमकी दी गई कि जूनियर महिला कोच के खिलाफ जो शिकायत दी है वह ना दें और ना ही उसके खिलाफ बयान दें. उनके बेटे को ये धमकी बंदूक दिखाकर दी गई है.
मकान मालिक ने की सुरक्षा की मांग: इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, बुधवार को उन्होंने इस संबंध में बात करने के लिए पंचकूला में मीडिया के लोगों को घर बुलाया था. लेकिन, जूनियर महिला कोच के डर से कोई भी पत्रकार हमसे मिलने नहीं आया. मकान मालिक का कहना है कि जिसने भी मेरी इंटरव्यू किया उसको भी धमकी दी जा रही है. उन्होंने मांग की कि हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी जूनियर महिला कोच ने मेरी पत्नी को मैन हैंडल किया.
महिला कोच पर किराया न देने का आरोप: उन्होंने कहा कि हमारी कोई भी मदद नहीं कर रहा, ना तो हरियाणा सरकार और ना ही हरियाणा पुलिस. उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीने से हमारा घर जूनियर महिला कोच ने दबाया हुआ है. बीते 6 महीनों से कोई किराया नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जूनियर महिला कोच के रिकॉर्ड की हमने जब जांच की तो सभी पुराने 4 मकान मालिकों के उसने 2 से 3 महीने का किराया नहीं दिया.