चंडीगढ़:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप (molestation case against Sports Minister Sandeep Singh ) लगाने वाली महिला कोच की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीड़ित महिला कोच के साथ दो महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. महिला कॉन्स्टेबल अब चौबीस घंटे उनके साथ रहेंगी. बता दें कि इससे पहले उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन महिला जूनियर कोच की डबल पुलिस सुरक्षा की गई है. (police security increased junior woman coach )
बता दें कि हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह मामले में पीड़ित जूनियर महिला कोच को मिल रही धमकियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा में दो और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. अब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या 4 हो गई है. हरियाणा में की गई मंत्री अनिल विज से मुलाकात के बाद उन्हें 2 सुरक्षाकर्मी मिले थे. जिन्हें अब बढ़ाकर चार कर दिया गया है. यानी अब पीड़ित जूनियर कोच के सुरक्षा कवच को डबल कर दिया गया है. (Haryana junior coach molestation case)
हालांकि गुरुवार को उम्मीद की जा रही थी कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित एसआईटी टीम हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को जांच में शामिल करवा सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. माना जा रहा है कि पुलिस पहले पीड़ित के दिए गए बयानों का आंकलन कर रही है. जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई किस तरह से की जानी है, पुलिस उसकी रूपरेखा तैयार करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को शायद इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम संदीप सिंह से पूछताछ कर सकती है.