हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा जूनियर महिला कोच यौन शोषण मामले में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, अब 2 दिसंबर को पूरे मामले की सुनवाई

Haryana junior coach molestation case : हरियाणा जूनियर महिला कोच यौन शोषण मामले में पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. अब पूरे मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को होगी.

Haryana junior coach molestation case Minister sandeep singh Court Haryana News
अब 2 दिसंबर को पूरे मामले की सुनवाई

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2023, 2:25 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर लगे जूनियर महिला कोच के यौन शोषण के मामले में आज चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई हुई. आज की सुनवाई के दौरान संदीप सिंह कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने पीड़ित पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं का जवाब दाखिल किया. कोर्ट में पीड़ित पक्ष की तरफ से पीड़िता के वकील भी मौजूद थे.

स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई :इसके साथ ही आज इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी स्टेटस रिपोर्ट भी पेश की गई. चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद ये स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. पूरे मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को होगी. इस दिन पीड़ित पक्ष की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर बहस की जाएगी. आपको बता दें कि कि इस हाईप्रोफाइल मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को हुई थी.

ये भी पढ़ें :हरियाणा जूनियर महिला कोच यौन शोषण मामला, पीड़िता के वकील ने कोर्ट में लगाई 5 याचिकाएं

जवाब किया गया दाखिल :पिछली सुनवाई के दौरान संदीप सिंह ने अदालत में पेश न होने की एप्लीकेशन दी थी. वहीं पीड़ित महिला कोच के वकील कोर्ट में पेश हुए थे. इस दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से लगाए गए दो आवेदनों का निपटारा कर दिया गया था. वहीं एक आवेदन के लिए स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा गया था. पिछली सुनवाई में आरोपी पक्ष की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था. आरोपी पक्ष की ओर से इसमें आज जवाब दाखिल कर दिया गया.

मंत्री पर हुआ था केस दर्ज :आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच के साथ यौन शोषण के मामले में केस दर्ज हुआ है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details