चंडीगढ़:जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय मुद्दों पर जापान ने हरियाणा के साथ तकनीकी सहायता और सहयोग के लिए उत्सुकता (haryana japan Cooperation on Climate change) दिखाई है. जापानी दूतावास के पर्यावरण सचिव युकी योशिदा ने रविवार को हरियाणा के अधिकारियों के साथ गुरुग्राम के भोंडसी का दौरा किया. ताकि जलवायु परिवर्तन से संबंधित उत्कृष्टता केंद्र, अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित पर्यावरणीय मामले, ई-वाहन, वायु प्रदूषण, जैव विविधता संरक्षण, भूमि क्षरण, भोंडसी में अरावली पर्वत के लैंडस्केप के परिवेश में मरुस्थलीकरण होने से बचाव करने की क्षमता और अन्य संबद्ध क्षेत्र की संभावनाओं का पता लगाया जा सके.
विदेश सहयोग और उद्योग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन इंडिया) के प्रबंध निदेशक व एक्स कंट्री रिप्रजेंटेटिव डॉ. विवेक सक्सेना ने साझेदारी और सहयोग के संभावित क्षेत्रों के बारे में युकी योशिदा से चर्चा की. वहीं एपीसीसीएफ एमएस मलिक, डीएफओ प्रशिक्षण सुभाष यादव और अन्य अधिकारियों ने गतिविधियों और अन्य उपलब्ध वर्तमान सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-खतरे के निशान के करीब पहुंचा फरीदाबाद का AQI, शहर की आबोहवा में घुल रहा जहर