चंडीगढ़: राम रहीम की पैरोल का मामला एक बार फिर से तूल पड़ रहा है. शनिवार को 40 दिन की पैरोल पर राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ गया है. जेल से राम रहीम उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थिति आश्रम में गया है. यहां से वो अब ऑनलाइन सत्संग कर अपने समर्थकों को संबोधित करेगा. राम रहीम की पैरोल पर अब हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. रणजीत चौटाला ने कहा कि हर आदमी को साल में दो बार पैरोल मिलती है.
नियम के तहत कोई भी 10 सप्ताह की पैरोल ले सकता है, जो कि मार्च से मार्च होती है. पिछले साल उन्होंने नवंबर में पैरोल थी. अब नया साल शुरू हो गया है. अब उन्होंने नए साल में पैरोल मांगी और हमने उनके पेपर को रेफर कर दिया. उन्होंने कहा कि डिविजनल कमिश्नर ने उसे पास कर दिया और राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दे दी. बार बार पैरोल मिलने के सवाल पर जेल मंत्री ने कहा कि उनको हम आम कैदी की तरह ही देखते हैं.
जेल के अंदर राम रहीम को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता. उनकी ओर से जेल प्रशासन को कभी भी कोई दिक्कत नहीं आई है. जब भी उन को पैरोल मिली है वो समय से वापस आ जाते हैं. उनका जेल के अंदर व्यवहार भी सही है. हमें इस तरह की कोई भी आपत्ति नहीं मिली है. पैरोल लेना हर कैदी का अधिकार है. 1 साल में वो 10 सप्ताह की पैरोल ले सकता है. इसके साथ ही 4 हफ्ते की कैदी को फरलो भी मिल सकती है.