देहरादून/चंडीगढ़: भारतीय सेना में 331 नए सेना अधिकारी जुड़ रहे हैं. शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से 373 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद सैन्य अफसर बन गए हैं. इसमें 331 जीसी (जेंटलमैन कैडेट्स) भारतीय हैं. हरियाणा के 32 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में अधिकारी बने हैं. सेना प्रमुख की अगुवाई में इन जवानों ने देश की रक्षा की शपथ ली. आईएमए में चली पासिंग आउट परेड में थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शामिल रहे.
पासिंग आउट परेड में कुल 373 जेंटलमैन कैडेट्स ने हिस्सा लिया. जिसमें 331 भारतीय और 42 विदेश जीसी हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले ये जीसी इस बार अकादमी के रेगुलर कोर्स (सीडीएस, एक्स एनडीए व एक्स एसीसी) टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स और यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के हैं. इस पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को अफसर देने के मामले में हरियाणा तीसरे नंबर पर है. हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा राज्य टॉप थ्री में बना हुआ है.