चंडीगढ़ :हरियाणा में नए साल 2024 का सूर्योदय हुआ और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने साल के पहले ही दिन सीनियर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल कर दिया. 18 आईएएस अफसरों के विभागों में तब्दीली करते हुए उनकी नई पोस्टिंग की गई है. जिम्मेदारी को बदलने के बाद सरकार ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है.
विजय दहिया, जयवीर सिंह आर्य को पोस्टिंग :आईएएस विजय दहिया को निलंबन से वापसी के बाद करनाल डिवीजन का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं निलंबन के बाद वापस लौटे जयवीर सिंह आर्य को वित्त विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. आशिमा बराड़ की जगह जितेंद्र कुमार डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन होंगे. वहीं आईएएस डी सुरेश को ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं आईएएस अमित कुमार अग्रवाल को एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ विद्युत प्रसार निगम का एमडी का प्रभार भी दिया गया है.
फूलचंद मीणा को पोस्टिंग :आईएएस अधिकारी सीजी रजनी को डायरेक्टर जनरल इंडस्ट्री एंड कॉमर्स बनाया गया है. साथ ही उन्हें सिविल एविएशन विभाग का एडवाइजर भी बनाया गया है. वहीं आईएएस अधिकारी फूलचंद मीणा को मैनेजिंग डायरेक्टर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बनाया गया है. आईएएस अधिकारी श्रीनिवास को सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाया गया है. आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी को डायरेक्टर जनरल आर्काइव विभाग बनाया गया है. इसके साथ ही वे डायरेक्टर के तौर पर जनरल स्टेट ट्रांसपोर्ट भी देखेंगे.