चंडीगढ़: 10 दिसंबर यानी आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) है. पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है, इस साल भी यह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल की थीम- 'समानता-असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना' है. मानव अधिकार का मुद्दा न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा मुद्दा है. जिसको लेकर कई स्तरों पर मानव अधिकार आयोग बनाए गए हैं.
हरियाणा मानव अधिकार आयोग (Haryana Human Rights Commission) प्रदेश के लोगों को अधिकार और इंसाफ दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है. हरियाणा मानव अधिकारी की कार्यकारिणी को लेकर ईटीवी भारत ने आयोग के सदस्य दीप भाटिया से बातचीत (Deep Bhatia) की. जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा मानव अधिकार के पास सबसे ज्यादा शिकायत पुलिस के खिलाफ ही आती हैं. मानव अधिकार के कार्यों के बारे में दीप भाटिया ने बताया कि 1 जनवरी 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो इस बीच आयोग के पास कुल 2 हजार 378 मामले (Human Right Cases Haryana) आए हैं.
इनमें से 1 हजार 728 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. जबकि 650 मामले अभी लंबित हैं. दीप भाटिया ने बताया कि इन मामलों में सबसे ज्यादा मामले पुलिस से जुड़े हुए थे. ऐसे मामले जिनमें पुलिस के खिलाफ शिकायत की गई, इनकी संख्या 987 थी. वहीं बच्चों से जुड़े 27 मामले, महिलाओं से जुड़े 143 मामले, स्वास्थ्य से जुड़े 60 मामले, जेल से जुड़े तीन मामले, एससी-एसटी से जुड़े 12 मामले समेत अन्य कई मामले सामने आए.