हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा को मिला इंडिया एग्री बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड-2022 - Haryana got Best State Award

हरियाणा को इंडिया एग्री बिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड-2022 (India Agribusiness Best State Award 2022) से सम्मानित किया है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने नई दिल्ली में यह सम्मान हासिल किया है.

India Agribusiness Best State Award 2022
India Agribusiness Best State Award 2022

By

Published : Nov 10, 2022, 7:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा को इंडिया एग्रीबिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड-2022 (India Agribusiness Best State Award 2022) से सम्मानित किया है. यह अवार्ड भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद की ओर से दिया गया है. यह सम्मान कृषि नीतियों, कार्यक्रमों, उत्पादन, इनपुट, प्रौद्योगिकियों, विपणन, मूल्यवर्धन सहित कई उत्कृष्ट मुद्दों को लेकर दिया गया है. हरियाणा को ‘बेहतर राज्य’ की क्षेणी में पुरस्कृत किया गया. यह अवार्ड बुधवार को नई दिल्ली में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने प्राप्त किया (India Agribusiness Best State Award) है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज हरियाणा ने एक बार फिर कृषि क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. इसलिए हरियाणा को ‘बेहतर राज्य’ के रूप में पुरस्कृत किया गया है. दलाल ने कहा कि हरियाणा जो राष्ट्रीय खाद्यान्न पूल में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्यों में से एक है, बागवानी और कृषि-व्यवसाय को बढ़ावा देने की दिशा में विविधीकरण के लिए कई नीतिगत पहल की है. हरियाणा ने लगभग 400 बागवानी फसल समूहों की मैपिंग की है और 700 किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया है.


उन्होंने कहा कि क्लस्टरों में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को मजबूत करने के लिए हरियाणा राज्य ने एक महत्वाकांक्षी योजना-फसल क्लस्टर विकास कार्यक्रम (सीसीडीपी) शुरू की है, जिसमें एफपीओ के माध्यम से एकीकृत पैक हाउस स्थापित करने के लिए 510.35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. अब तक 30 एकीकृत पैक हाउस स्थापित किए जा चुके हैं और 35 का कार्य प्रगति पर हैं. चालू वित्त वर्ष के अंत तक ऐसे कुल 100 एकीकृत पैक हाउस स्थापित करने का लक्ष्य है.

बेहतर होगी गन्नौर की हार्टिकल्चर मार्केट: दलाल ने कहा कि हरियाणा के गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी हार्टिकल्चर मार्केट बनाने जा रही है. इसके बनने से हरियाणा के किसानों के साथ-साथ पूरे देश के किसानों को इसका फायदा मिलेगा. इस मार्केट के बनने से कृषि से संबंधित लोगों के लिए उनको एक ही जगह पर सभी चीजें उपलब्ध होंगी, जैसे सब्जियां, फल, फूल, मछली और ड्राई फ्रूट आदि. उन्होंने कहा कि यह मार्केट पेरिस और स्पेन की मार्केट से बहुत बेहतर मार्केट बनाई जाएगी. हरियाणा कृषि क्षेत्र के अंदर कोई भी नया कदम उठाने से पीछे नहीं (Haryana got Best State Award) हटता.

कृषि क्षेत्र में हरियाणा की नीतियां भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ:दलाल ने कहा कि हरियाणा का किसान खाद्यान्न, फल, सब्जियां और फूल तैयार करके देश की इकोनॉमी को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हरियाणा की नीतियां भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ है. हमारे पास सबसे ज्यादा अच्छी मंडियां, सबसे ज्यादा किसान की फसल को एमएसपी पर खरीदते हैं. बागवानी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, इजराइल के सहयोग से एक्सीलेंट सेंटर है. प्रदेश के किसानों को सब्सिडी पर पौध उपलब्ध कराई जाती है.

हरियाणा का किसान समृद्ध और सक्षम:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का किसान समृद्ध और सक्षम है. पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा ने तेज गति से कार्य किया है. नहरों का जाल बिछाना, गांव-गांव बिजली पहुंचाना, किसानों को सुविधाएं देना, हरियाणा किसानों के लिए प्रोग्रेसिव राज्य है.

हरियाणा कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में सबसे आगे: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालयान ने हरियाणा प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि मत्स्य व पशुपालन के क्षेत्र के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में और अधिक ग्रोथ को बढ़ाना होगा. बालयान ने कहा कि कृषि और बिजनेस को जोड़ने की आवश्यकता (Haryana tops in agriculture sector) है. इसके जुड़ने से देश का किसान और अधिक समृद्ध होगा और देश का युवा भी इससे जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के साथ-साथ वैज्ञानिकों, बृद्धिजीवियों और शोधकर्ताओं को मिलकर आगे आकर काम करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details