चंडीगढ़:हरियाणा में इस वक्त बहुचर्चित शराब तस्करी मामले में सीएम मनोहर लाल ने एसआईटी गठन के लिए हरी झंडी दे दी है. ये एसआईटी सीनियर आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में जांच करेगी. इसमें एडीजीपी सुभाष यादव और अतिरिक्त एक्साइज आयुक्त विजय सिंह को भी शामिल किया गया है.
एसआईटी के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में जगह-जगह खासकर खरखौदा (सोनीपत) में शराब घोटाले की खबर सामने आई थी. जिसको लेकर एसआईटी के गठन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था, उस पर अमल करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री की ओर से मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि ये एसआईटी 31 मई तक अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी.
अप्रैल 2019 से 31 मार्च तक सभी रिकॉर्ड खंगालेगी SIT
गृह मंत्री कहा कि ये कमेटी खरखौदा मामले के साथ-साथ राज्य के सभी L1, L14 और सभी पुलिस थानों के माल खानों की भी जांच करेगी. इस कमेटी का मेन काम लॉकडाउन के समय या उससे पहले रखे शराब के स्टॉक्स की जांच करना होगा. विज ने कहा कि इसके अलावा स्पेशल इन्क्वायरी टीम (SIT) इस बात की भी जांच करेगी कि अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक पुलिस विभाग ने कितनी अवैध शराब पकड़ी और एक्साइज विभाग ने इस पर कितना जुर्माना लगाया है.
खरखौदा में गड़बड़ी से हुआ घोटाले का खुलासा